गलियो में भरा सीवरेज का पानी, लोगों का निकलना हुआ दूभर

गांव झंडुके की गलियों में फैले सीवरेज के पानी से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 09:43 PM (IST)
गलियो में भरा सीवरेज का पानी, लोगों का निकलना हुआ दूभर
गलियो में भरा सीवरेज का पानी, लोगों का निकलना हुआ दूभर

संस, सरदूलगढ़ : गांव झंडुके की गलियों में फैले सीवरेज के पानी से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता बलवीर सिंह झंडूके, हरदेव सिंह, संदीप सिंह, हरचंद सिंह, दीदार सिंह, शेर सिंह व केवल सिंह ने कहा कि सीवरेज का उचित प्रबंध न होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में खड़ा रहता है, जिससे गांव वासियों के अलावा हर आने जाने वाले राहगीर को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जब झूनीर से वाया माखे वाला होकर गांव में दाखिल होते हैं, तो सबसे पहले सीवरेज का गंदा पानी लोगों का स्वागत करता है। समस्या को लेकर बीडीपीओ को लिखित भी दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण गांववासियों के मन में सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष है। उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की कि सीवरेज के गंदे पानी की उचित निकासी की जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया, तो आने वाले समय में कड़ा संघर्ष किया जाएगा। वहीं, बीडीपीओ सरदूलगढ़ मेजर सिंह से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी