विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंपों की महत्ता बताई

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का उद्घाटन मुख्य मेहमान एसडीएम सरबजीत कौर ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 05:21 PM (IST)
विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंपों की महत्ता बताई
विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंपों की महत्ता बताई

संसू, जोगा : माई भागो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (लड़कियां) रल्ला में माई भागो डिग्री कॉलेज, माई भागो कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा माई भागो सीनियर सेकेंडरी स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा लगाए जा रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का उद्घाटन मुख्य मेहमान एसडीएम सरबजीत कौर ने किया। कैंप के दौरान बलविंदर काका विशेष मेहमान व तर्कशील नेता मेघ राज रल्ला मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। डिग्री कॉलेज के वाइस प्रिसिपल प्रो. बलजिंदर कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया। एसडीएम ने एनएसएस वालंटियरों को संबोधन किया व विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंपों की महत्ता के बारे में चर्चा की। मुख्य वक्ता मेघ राज रल्ला ने छात्राओं से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कैंपों के दौरान विद्याíथयों को एक दूसरे को नजदीक से जानने का मौका मिलता है। आज की पंजाबी गायकी और गीतकारी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को गुमराह करने में आज की गायकी का बहुत बड़ा रोल है। उन्होंने छात्राओं को घटिया किस्म की गायकी से किनारा करने के लिए प्रेरित किया। माई भागो सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रोग्राम अफसर गुरप्रीत कौर, प्रो. मनदीप सिंह और प्रो. गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस सात दिवसीय दिन-रात के एनएसएस कैंप के दौरान संस्था की सभी संस्थाओं की 150 से ज्यादा वालंटियर छात्राएं भाग ले रही हैं और वालंटियरों को छह ग्रुपों में बांटकर अलग-अलग प्रोजेक्ट दिए गए है।

संस्था के चेयरमैन डॉ. बलविंदर सिंह, वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह, एमडी कुलदीप सिंह और सचिव मनजीत सिंह ख्याला ने आए मेहमानों का यादगारी चिह्न देकर सम्मान किया। इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल सविता रानी, वाइस प्रिसिपल कुलजीत कौर, प्रो. तजिंदर कौर, प्रो. रमनप्रीत कौर, प्रो. रमन शर्मा, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. अमनदीप कौर, प्रो. हरप्रीत कौर, प्रो. हरजीत सिंह जोगा, गुरतेज सिंह, विजय कुमार जोगा समेत संस्था की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के वालंटियर और समूह स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी