नशा तस्करी के सात केस दर्ज, नशीले पदार्थ किए बरामद

थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर की छापामारी में गांव संघा वासी सरबन सिंह को चार सौ लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 12:38 AM (IST)
नशा तस्करी के सात केस दर्ज, नशीले पदार्थ किए बरामद
नशा तस्करी के सात केस दर्ज, नशीले पदार्थ किए बरामद

संसू, मानसा : थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर की छापामारी में गांव संघा वासी सरबन सिंह को चार सौ लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया। इस तरह अन्य मामले में सरदूलगढ़ पुलिस ने गांव फूस मंडी वासी पंजाब सिंह को एक सौ लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया। थाना सदर मानसा पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी में गांव ठूठियांवाली निवासी नत्थू सिंह एक चालू शराब की भट्ठी, 30 लीटर लाहन व चार बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। वहीं आबकारी स्टाफ मानसा पुलिस ने 23 बोतल अवैध शराब बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना सदर बुढलाडा पुलिस द्वारा नरिदरपाल वासी चीमा को 12 बोतल अवैध शराब व स्कूटी नंबर पीबी 13 बीजे 4794 बरामद कर मामला दर्ज किया। थाना भीखी पुलिस ने रामपाल सिंह वासी मौजो खुर्द को आठ बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। वही थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने गुरप्रीत सिंह वासी आहलूपुर को 40 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया।

नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वाले पर मामला दर्ज

बठिडा में थाना कोतवाली पुलिस ने नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।

एएसआइ तारा सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को वह पुलिस टीम के साथ अमरीक सिंह रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने रात आठ बजे के बाद बेवजह सड़क पर घूम रहे आरोपित मोहित निवासी अमरीक सिंह रोड को गिरफ्तार कर उसे नाइट क‌र्फ्यू में घूमने का कारण पूछा, तो वह कोई जबाव नहीं दे सका। इसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी