बरसात से खराब हुई फसलों का 40 हजार रुपये प्रति एकड मुआवजा दे सरकार

पंजाब किसान यूनियन की मीटिंग बाबा बूझा सिंह भवन में साधू सिंह बुर्ज ढिलवा की प्रधानगी में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:33 AM (IST)
बरसात से खराब हुई फसलों का 40 हजार रुपये प्रति एकड मुआवजा दे सरकार
बरसात से खराब हुई फसलों का 40 हजार रुपये प्रति एकड मुआवजा दे सरकार

जासं, मानसा : पंजाब किसान यूनियन की मीटिंग बाबा बूझा सिंह भवन में साधू सिंह बुर्ज ढिलवा की प्रधानगी में आयोजित की गई। इस अवसर पर किसान नेता रामफल सिंह, करनैल सिंह, मेजर सिंह, मक्खन सिंह, हरजिंदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर जत्थेबंदी के शहरी प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि 20 सितंबर को सात किसान जत्थेबंदियों द्वारा किसानों की विभिन्न मागों को लेकर माग पत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने माग करते कहा कि बरसात से खराब हुई किसानों की फसल का 40 हजार रुपये प्रति एकड मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर गेजा सिंह, काहन सिंह, सतपाल सिंह, मोदन सिंह, ज्ञानी गुरचरन सिंह, प्रितपाल सिंह, सुखदेव सिंह, केवल सिंह, डेलूआणा से सीरा सिंह, नछतर सिंह, सतपाल सिंह, सरपंच जगसीर सिंह, मनजीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी