पंचायती चुनाव के लिए मतदान 30 को

पंचायत चुनाव के लिए इंतजार खत्म हो गया है। पंजाब सरकार ने 30 दिसंबर को पंचायत चुनाव करवाने के तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 11:04 PM (IST)
पंचायती चुनाव के लिए मतदान 30 को
पंचायती चुनाव के लिए मतदान 30 को

संवाद सहयोगी, पठानकोट/माधोपुर

पंचायत चुनाव के लिए इंतजार खत्म हो गया है। पंजाब सरकार ने 30 दिसंबर को पंचायत चुनाव करवाने के तैयारी कर ली है। स्टेट इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में अंकित जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। 31 दिसंबर तक चुनाव की पूरी प्रकिया संपन्न करते हुए नये साल में ग्राम पंचायतें निर्वाचित हो चुकी होंगी। एडीसी बलराज से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव कमिशन द्वारा 15 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद 19 दिसंबर तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद 20 को नामांकनों की जांच होगी और 21 दिसंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान और मतगणना 30 दिसंबर को होगी। पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के लिए सरपंच के उम्मीदवार के लिए 30 हजार जबकि पंच के उम्मीदवार के लिए 20 हजार रूपए चुनावी खर्च निर्धारित किया है।

chat bot
आपका साथी