यूनियन नेताओं ने पंचायत मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने तहत दिया धरना 11 वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 05:43 PM (IST)
यूनियन नेताओं ने पंचायत मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
यूनियन नेताओं ने पंचायत मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

जासं, मानसा : ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग अधीन पिछले 14 साल से ठेके पर काम कर रहे रूरल फार्मेसी अफसर व क्लास फोर यूनियन द्वारा अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने तहत दिया धरना 11 वें दिन भी जारी रहा।

जिला परिषद मानसा में लगाए धरने को संबोधित करते यूनियन नेताओं ने पंचायत मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन नेताओं ने कहा कि वह लंबे समय से पंजाब सरकार को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है, लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई हड़ताल से पूरे प्रदेश मे सेहत सेवाएं प्रभावित हो रही हैं जिसके लिए सेहत मंत्री व पंचायत मंत्री जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना केयर सेंटर में अनट्रेंड स्टाफ की ड्यूटी लगाकर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर फार्मेसी अफसर गुरप्रीत सिंह मोजो, हरपाल माखा, कीमत राय, मंजू बाला,परमिदर सिंह, जसविदर सिंह, सुखविदर कौर, हरजीत कौर, रजनी बाला, क्लास फोर यूनियन के जिला प्रधान बलदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, गुर बेअंत, दीवान सिंह,आशा रानी, वीरपाल कौर के मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी