नशा तस्करी के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

जिला पुलिस ने विभिन्न जगह पर छापामारी कर पांच मामले दर्ज कर नौ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:00 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

संसू, मानसा: जिला पुलिस ने विभिन्न जगह पर छापामारी कर पांच मामले दर्ज कर नौ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

सीआइए स्टाफ द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान गांव रोढ़ी वासी सोनी सिंह व अवतार सिंह उर्फ गंगू को 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर थाना जोडकियां में मामला दर्ज किया गया। थाना बरेटा पुलिस ने गश्त के दौरान सचिन शर्मा, सुनील कुमार, राहुल, रामेश कुमार व अकाशदीप सिंह सभी वासी बुढलाडा को 180 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। वहीं आबकारी स्टाफ मानसा पुलिस ने छापामारी में जोगा वासी गुरसेवक सिंह को 100 लीटर लाहन सहित काबू किया। एक अन्य मामले में एक्साइज विभाग की टीम ने जोगा वासी जगसीर सिंह को 50 लीटर लाहन सहित पकड़ा। इसके अलावा थाना बुढलाडा पुलिस ने दातेवास वासी जगदीप सिंह को 15 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप में नामजद कर उसकी तलाश शुरू की। हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने नाके के दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोगों को शक के आधार पर रोका। उनकी तलाशी में उनसे 13 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपितों की पहचान गांव बंगी रुलदू के स्वर्णजीत सिंह व हरियाणा के जिला सिरसा के गांव रघूआना के बलवीर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेहड़ी वाले के थप्पड़ मारने पर तलवंडी साबो थाना प्रमुख और एएसआइ सस्पेंड कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक रेहड़ी संचालक को थप्पड़ मारने की वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने तलवंडी साबो थाने के मुखी अवतार सिंह और एएसआइ बूटा सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

दरअसल, एक सप्ताह पहले कोविड हिदायतों का उल्लंघन करने पर थाना मुखी ने तलवंडी साबो शहर में फलों की रेहड़ी लगाने वाले एक विक्रेता को थप्पड़ मार दिया था। साथ ही फल विक्रेता को हवालात में भी बंद कर दिया था। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन उगराहां इकाई तलवंडी साबो की तरफ से थाने के आगे धरना लगाया गया। धरने में डीएसपी तलवंडी साबो मनोज गौरसी ने इस घटना को लेकर माफी भी मांगी थी। वहीं थप्पड़ मारने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उक्त थाना मुखी अवतार सिंह और एएसआइ बूटा सिंह को सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी