गांव को हरा भरा बनाने के लिए किया पौधारोपण

गांव चकेरियां को हरा भरा व प्रदूषण रहित बनाने के उदेश्य से गांव निवासियों ने गांव के साझा स्थान पर पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 05:04 PM (IST)
गांव को हरा भरा बनाने के लिए किया पौधारोपण
गांव को हरा भरा बनाने के लिए किया पौधारोपण

संसू, मानसा : गांव चकेरियां को हरा भरा व प्रदूषण रहित बनाने के उदेश्य से गांव निवासियों ने गांव के साझा स्थान पर पौधे लगाए। जिसकी शुरुआत गांव की सरपंच रामजीत कौर द्वारा पेड़ लगाकर की गई। इस उपरांत समूह गांववासियों व समाजसेवी क्लबों द्वारा गांव के स्कूल, श्मशान घाट के अलावा गांव के आसपास पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अंग्रेज कौर, बलवीर कौर, मुलखा राम, जगजीत सिंह, अमृत कौर सभी पंच के अलावा पूर्व सरपंच भोला सिंह, गुरचरन सिंह, पूर्व फौजी सरूप सिंह, प्रिसिपल नेहा गर्ग, जसविदर कौर, मुनिया सिंह, दर्शन सिंह, जसवंत सिंह, मक्खन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी