साइकिल स्टैंड बंद किए जाने पर भड़के लोग

संसू, बुढलाडा : स्थानीय बस स्टेंड में यात्रियों के लिए बने साइकल स्टेंड को पीआरटीसी के प्रबंधकों द्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 05:34 PM (IST)
साइकिल स्टैंड बंद किए जाने पर भड़के लोग
साइकिल स्टैंड बंद किए जाने पर भड़के लोग

संसू, बुढलाडा : स्थानीय बस स्टेंड में यात्रियों के लिए बने साइकल स्टेंड को पीआरटीसी के प्रबंधकों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में बस स्टैंड मार्केट के दुकानदारों द्वारा पीआरटीसी प्रबंधक कमेटी के खिलाफ नारेबाजी करते रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर दुकानदारों ने कहा कि साइकिल स्टैंड बंद होने से अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे हर आने जाने वाले वाहन चालक को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को कई बाद पीआरटीसी के प्रबंधकों के ध्यान में लाया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। इस अवसर पर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बस स्टैंड में बने साइकिल स्टैंड को जल्द से जल्द खोला जाए। इससे आम लोगों को राहत मिल सके।

इस अवसर पर राम, जस्सी,देवी दयाल, रा¨जदर कुमार, अमरीक ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी