पल्लेदार आज करेंगे प्रदर्शन

पंजाब पल्लेदार यूनियन ने अनाज की ढुलाई के लिए किए गए टेंडरों में धांधली का आरोप लगाया है। यूनियन ने कहा कि 13 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:12 AM (IST)
पल्लेदार आज करेंगे प्रदर्शन
पल्लेदार आज करेंगे प्रदर्शन

संसू, बरेटा : पंजाब पल्लेदार यूनियन ने अनाज की ढुलाई के लिए किए गए टेंडरों में धांधली का आरोप लगाया है। यूनियन ने कहा कि 13 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

शिदरपाल चकेरियां, मोहन सिंह घनोर, तेलू राम धुरी,जरनैल सिंह खालसा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा कांग्रेसी नेता की शह पर टेंडर अलाट कर दिए गए जबकि उक्त ठेकेदार विभाग की किसी भी शर्त व नियम को पूरा नही करता । उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा सभी नियम का पालन करने वाले ठेकेदार को ठेका न दिया गया तो पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन द्वारा राज्य स्तर पर सरकार के पुतले जला कर रोष जताएंगे। इसकी शुरुआत 17 अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के शहर पटियाला से की जाएगी । इस मौके शिदरपाल सिंह बरेटा,सुखेदव सिंह बुढलाडा,बहादर सिंह भीखी,दर्शन सिंह बरेटा,शिदा सिंह सरदूलगढ़ के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी