सरदूलगढ़ के बूथों पर वर्करों में तू-तू, मैं-मैं

जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव हलकों में विवाद होने का मामला उजागर हुआ है। चैनेवाला, जगतगढ़ बांदरा, छांपियावाली और मीरपुर कलां में कांग्रेसी, अकाली और आप वर्करों में सुबह तू -तू, मैं -मैं हुई। अक्कांवाली जोन में अकाली दल के उम्मीदवार सुखदेव ¨सह के गांव के बूथ में वीडियोग्राफी कर रहे एक व्यक्ति की कांग्रेसियों ने पिटाई कर दी। मौके पर कांग्रेसी नेता अजीतइंद्र ¨सह मोफर, अकाली नेता बलविन्दर ¨सह भून्दड़ और विधायक दिलराज ¨सह भून्दड़ और डीएसपी सरदूलगढ़ पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:07 PM (IST)
सरदूलगढ़ के बूथों पर वर्करों में तू-तू, मैं-मैं
सरदूलगढ़ के बूथों पर वर्करों में तू-तू, मैं-मैं

विनोद जैन, सरदूलगढ़ : जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव हलकों में विवाद होने का मामला उजागर हुआ है। चैनेवाला, जगतगढ़ बांदरा, छांपियावाली और मीरपुर कलां में कांग्रेसी, अकाली और आप वर्करों में सुबह तू -तू, मैं -मैं हुई। अक्कांवाली जोन में अकाली दल के उम्मीदवार सुखदेव ¨सह के गांव के बूथ में वीडियोग्राफी कर रहे एक व्यक्ति की कांग्रेसियों ने पिटाई कर दी। मौके पर कांग्रेसी नेता अजीतइंद्र ¨सह मोफर, अकाली नेता बलविन्दर ¨सह भून्दड़ और विधायक दिलराज ¨सह भून्दड़ और डीएसपी सरदूलगढ़ पहुंचे। पड़ताल करने पर पता लगा कि गड़बड़ी के कारण अकालियों ने वीडियोग्राफी की मंजूरी ली थी। घटना स्थल पर उक्त नेताओं और पुलिस ने दोनों गुटों को शांत किया। इसी तरह झुनीर जोन के गांव जगतगढ़ बांदरा में अकाली दल के उम्मीदवार मेवा ¨सह और कांग्रेसी वर्करों के बीच शब्दों के वार चले, तभी गांव के गणमान्यों ने मामले पर काबू पा लिया। झंडा कलां जोन से कांग्रेसी मनप्रीत कौर के गांव मीरपुर कला में भी शोर शराबा रहा। आप पार्टी के वर्करों ने दोष लगाया कि कांग्रेसियों ने उनके एजेंट को धक्के से बाहर निकाल कर बूथ पर कब्जा कर लिया है। वहीं पुलिस के दखल बाद हालात कंट्रोल में हो गए। रायपुर जोन के गांव छांपियावाली में कांग्रेसी सरपंच करमजीत कौर के पति के घर पर रात को पत्थर फेंकने वाले तीन अकालियों पर पर्चा दर्ज किया गया। बलविन्दर ¨सह भून्दड़ ने कहा कि कांग्रेसी हार से घबरा कर अकालियों को परेशान कर रहे हैं। इस पर कांग्रेसी नेता अजीत इन्द्र¨सह मोफर ने कहा कि लड़ाई अकाली कर रहे है, कांग्रेसी नहीं।

chat bot
आपका साथी