खरीद केंद्रों में वालंटियर देंगे अपनी सेवाएं: मान

खरीद केंद्रों में युवक सेवाएं विभाग के साथ जुडे़ एनएसएस व क्लब वालंटियर सेवाएं प्रदान करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 06:14 AM (IST)
खरीद केंद्रों में वालंटियर देंगे अपनी सेवाएं: मान
खरीद केंद्रों में वालंटियर देंगे अपनी सेवाएं: मान

जासं, मानसा : जिला मानसा में गेहूं की खरीद संबंधी स्थापित किए गए खरीद केंद्रों में डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चहल की हिदायतों के अनुसार इन खरीद केंद्रों में युवक सेवाएं विभाग के साथ जुडे़ एनएसएस व क्लब वालंटियर सेवाएं प्रदान करेंगे। इस संबध में जानकारी देते सहायक डायरेक्टर मानसा रघवीर सिंह मान ने कहा कि डीसी मानसा के आदेश के  अनुसार प्रोग्राम अफसर व  क्लब प्रधान को नोडल अफसर लगाया गया है। इसमें बलजीत सिंह अकलिया, प्रिसिपल दर्शन सिंह बरेटा, प्रो. गुरदीप सिंह भुपाल, डॉ. करनैल सिंह वैरागी, प्रिसिपल बूटा सिंह, नवदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, राजिदर कुमार,बलविदर सिंह, विजय कुमार, यादविदर सिंह, गुरजीत सिंह, जसविदर सिंह, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन नोडल अफसर को एक व एक से ज्यादा मंडियां सौंपी गई हैं जो मंडियों में जाकर वहां काम कर रहे किसानों व मजदूरों को हाथ की सफाई रखने, एक-दूसरे से दूरी बना कर रखने व कोरोना वायरस के बचाव हित जानकारी देगें।

chat bot
आपका साथी