डिप्टी डॉयरेक्टर ने टीबी के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम का लिया जायजा

टीबी की बीमारी के मरीजों की तलाश करने के लिए घर घर जाकर जिला सेहत विभाग द्वारा तीन सितंबर से विशेष एक्टिव केस फाइंडिग मुहिम चलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:28 AM (IST)
डिप्टी डॉयरेक्टर ने टीबी के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम का लिया जायजा
डिप्टी डॉयरेक्टर ने टीबी के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम का लिया जायजा

संसू, मानसा : टीबी की बीमारी के मरीजों की तलाश करने के लिए घर घर जाकर जिला सेहत विभाग द्वारा तीन सितंबर से विशेष एक्टिव केस फाइंडिग मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम का जायजा लेने के लिए सेहत विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ. शिगारा सिंह विशेष तौर पर मानसा पहुंचे। उन्होंने शहर के भट्ठा बस्ती, ठूठियावाली रोड व खोखर रोड का सर्वेक्षण किया और लोगो के घर-घर पहुंच कर उनसे बातचीत कर इस मुहिम के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उन्होंने सेहत विभाग के कर्मचारियों से बातचीत करते इस चल रही मुहिम का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि वह सेहत विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम में विभाग के कर्मचारियों दें और सही सूचना प्रदान करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. लाल चंद ठुकराल ने कहा कि यह मुहिम 14 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा टीबी के मरीज का उपचार मुफ्त किया जाता है और उसके पोषण के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह सहायता के रूप में दिए जाते है। इस अवसर पर जिला टीबी अफसर डॉ.निशी सूद ने कहा कि जिस व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बलगम में रक्त आना, भार कम होना, भूख न लगना जैसे लक्षण दिखाई दें वह अपने बलगम की जांच करवाए ताकि जो इस बीमारी के बारे में पता लगाया जा सके। इस अवसर पर जगदीश राय कुलरिया, सुरिदर ख्यिाला, बूटा सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी