युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा नशा : एसएसपी

मोगा : नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है, वहीं नशे के कारण ही कई परिवार उजड़ रहे है। जरूरत है पंजाब सरकार द्वारा चलाई नशा विरोधी मुहिम में हम एकजुट होकर सहयोग करें ताकि इसका खात्मा हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 06:32 PM (IST)
युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा नशा : एसएसपी
युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा नशा : एसएसपी

संवाद सहयोगी, मोगा : नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है, वहीं नशे के कारण ही कई परिवार उजड़ रहे है। जरूरत है पंजाब सरकार द्वारा चलाई नशा विरोधी मुहिम में हम एकजुट होकर सहयोग करें ताकि इसका खात्मा हो सके। यह वात यूथ अरोड़ा महासभा व अरोड़ा महासभा द्वारा नशा विरोधी मुहिम के तहत रखी बैठक में एसएसपी गुलनीत ¨सह खुराना ने कही।

एसएसपी गुलनीत ¨सह खुराना ने सभा द्वारा जारी नशा मुक्त पंजाब अभियान 2019 का नशा विरोधी पोस्टर को रलीज किया। उन्होंने कहा कि समाज में फैली नशे जैसी बुराई के कारण ही कई घरो के चिराग बुझ रहे है। गुलनीत ने नोजवानो को विशेष संदेश देते कहा कि समाज के साथ चलकर समाजसेवा के कार्य करके अपने व अपने माता पिता का नाम रोशन करें। पंजाब प्रभारी संजीव नरूला, जिला प्रधान सु¨रदर कटारिया व शहरी प्रधान दिनेश कटारिया ने कहा कि नशामुक्त मुहिम में अरोड़ा महासभा बढ़चढ़ कर सहयोग करेगी। जिस तहत जगह जगह बैनर लगाकर व नशा विरोधी रैली निकाल इस मुहिम प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मन में उत्साह हो तो हम ऐसी बुराई से दूर रह सकते है। इस अवसर पर पंजाब प्रभारी संजीव नरूला, जिला प्रधान सु¨रदर कटारिया व शहरी प्रधान दिनेश कटारिया,यूथ प्रधान कपिल भारती, रा¨जदर सचदेवा, अनुरांग धूरिया, स्वर्णजीत अरोड़ा, हनी मंगा, डॉ अशोक, आर सी चावला, रमेश कटारिया, जसवंत आनंद, बलदेव राज लूथरा, विनोद छाबड़ा, सौरभ पोपली, सुनील पोपली, अमित अरोड़ा, भरत गुप्ता, जैड ग्रोवर, विशाल अरोड़ा, धर्मपाल, संजीव अरोड़ा, विजय मुलतानी, दीपा गाबा, बावा जी के अलावा अन्य हाजिर थे

chat bot
आपका साथी