कांगड़ ने किया से सरकारी अस्पताल का अचानक दौरा

कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने सिविल अस्पताल का अचानक दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:04 AM (IST)
कांगड़ ने किया से सरकारी अस्पताल का अचानक दौरा
कांगड़ ने किया से सरकारी अस्पताल का अचानक दौरा

जासं, मानसा : कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने सिविल अस्पताल का अचानक दौरा किया। वहां स्थापित कोविड आइसोलेशन सेंटर स्तर 2 में इलाज अधीन मरीजों की सेहत संबंधित सिविल सर्जन और डाक्टरी स्टाफ से जायजा लिया।

कैबिनेट मंत्री ने आइसोलेशन सेंटर में दाखिल मरीजों के खाने के प्रबंधों और सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। कांगड़ ने कोविड वार्ड में दाखिल मरीज के साथ मोबाइल पर बातचीत की और प्रबंधों का जायजा लिया।

उन्होंने मोबाइल पर बातचीत करते हुए पॉजिटिव मरीजों को बताया कि वह अस्पताल में ही मौजूद हैं और अगर किसी को कोई समस्या है तो वह उन्हें बता सकते हैं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने घरों में एकांतवास पॉजिटिव मरीजों से भी मोबाइल पर बातचीत की और अपील की कि एकांतवास बारे सरकारी दिशा निर्देशों की मुकम्मल पालना की जाए क्योंकि कोरोना वायरस तेजी से एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है।

इस मौके हलका विधायक मानसा नाजर मानशाहिया, डीसी मानसा महिदर पाल, एसएसपी सुरिद्र लांबा, एडीसी सुखप्रीत सिद्धू, सिविल सर्जन डॉ. लाल चंद , एसएमओ डॉ. हरचन्द सिंह, डॉ. रणजीत राय समेत ओर अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी