शिक्षा अफसर को दिया ज्ञापन

हरदीप सिंह जटाणा व राजविदर घरांगणा की अगुआई में जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी व एलीमेंटरी को मिला और मांगों संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 06:07 AM (IST)
शिक्षा अफसर को दिया ज्ञापन
शिक्षा अफसर को दिया ज्ञापन

जासं, मानसा : स्कूल एसोसिएशन का शिष्टमंडल मांगो को लेकर यूनियन के प्रदेश नेता हरदीप सिंह जटाणा व राजविदर घरांगणा की अगुआई में जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी व एलीमेंटरी को मिला और मांगों संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के ई-पंजाब पोर्टल से निजी स्कूल के विद्यार्थियों को बिना किसी प्रमाण पत्र के सरकारी स्कूलों में दाखिल किया जा रहा है। जिसके कारण निजी स्कूल प्रबंधकों व विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सरकारी अध्यापक सभी नियम को अनदेखा कर निजी स्कूलों के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग की ओर कोई ध्यान न दिया गया तो आने वाले दिनों में वह जिला शिक्षा दफ्तर समक्ष रोष प्रगट करेगे। उप जिला शिक्षा अफसर जगरूप भारती ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी