खोखर कला में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग

मानसा सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन की गांव इकाई द्वारा मानसा के गांव खोखर कला के कोठों में पीने वाले पानी की सप्लाई न होने पर बैठक का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:25 AM (IST)
खोखर कला में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग
खोखर कला में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग

संस, मानसा : सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन की गांव इकाई द्वारा मानसा के गांव खोखर कला के कोठों में पीने वाले पानी की सप्लाई न होने पर बैठक का आयोजन किया गया ।

इस दौरान लिबरेशन के सूबा नेता कामरेड गुरजंट सिंह मानसा और जिला नेता कामरेड गुरसेवक सिंह मान ने कहा कि सूबे की कैप्टन सरकार ने सत्ता में आने के लिए मुफ्त पेयजल, कर्ज माफी और घर-घर नौकरी के वादे किए मगर दो साल से अधिक का समय बीतने पर भी कैप्टन सरकार के वादे बहाने साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सूबा सरकारों द्वारा पब्लिक सैक्टर को निजी हाथों में के निजीकरण, व्यापारीकरण की नीतियां तेजी से लागू करते सरकारी अधारे खत्म कर रही हैं। उन्होंने कहा क्या यदि सेनिटेशन विभाग की तरफ से पीने वाले सा़फ पानी का प्रबंध न किया गया तो पार्टी द्वारा संघर्ष तीखा किया जायेगा। इस अवसर पर जुगराज सिंह पंच,कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी