बच्चों को रोबोट बनाने की दी जानकारी

संसू मानसा पुष्पा गुजराल सांइस सिटी कपूरथला की इनोवेशन हब की टीम द्वारा बच्चों को रोबोट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 05:17 PM (IST)
बच्चों को रोबोट बनाने की दी जानकारी
बच्चों को रोबोट बनाने की दी जानकारी

संसू, मानसा : पुष्पा गुजराल सांइस सिटी कपूरथला की इनोवेशन हब की टीम द्वारा बच्चों को रोबोट व उसकी प्रोग्रामिंग्र के बारे में जानकारी देने के लिए भाई बहलों पब्लिक स्कूल फफड़े भाई में तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें 40 के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर पुष्पा गुजराल सांइस सिटी के अश्वनी कुमार ने कहा कि स्कूलों में सांइस विषय के प्रति रुचि पैदा करने व साइंस के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए इनोवेशन हब द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रोबोट की खोज, उसके काम व निर्माण संबंधी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी किसी किस्म की खोज करता है तो संस्था द्वारा उसका पूरा खर्च उठाया जाएगा। प्रिसिपल गुरमीत कौर ने साइंस सिटी की टीम का धन्यवाद किया ओर बच्चों को साइंस विषय को समझने के लिए प्रेरित किया । वर्कशॉप के दौरान राज कुमार ने घरेलू बिजली के उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी । जबकि मोहित चोपड़ा ने रोबोट बनाने व उसके मेकेनिज्म के बारे में बच्चो ंको बताया । इस अवसर पर सर्बजीत सिंह, राज कुमार, ईनापाल, हरलीन कौर के अलावा यादविदर सिंह, जसवीर कौर, रिपी कौर, संदीप सिंह, गुरविदर सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी