मुलाजिमों से बेइंसाफी कर रही पंजाब सरकार : पन्नू

एक तरफ तो पंजाब सरकार खजाना खाली होने का ¨ढढोरा पीट रही है, जबकि दूसरी ओर सरकार द्वारा अपने विधायकों को बड़े गफ्फे देकर खजाने पर फालतू बोझ डाला जा रहा है, पंजाब के लोगों व मुलाजिमों के साथ बड़ी बेइंसाफी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 04:45 PM (IST)
मुलाजिमों से बेइंसाफी कर रही पंजाब सरकार : पन्नू
मुलाजिमों से बेइंसाफी कर रही पंजाब सरकार : पन्नू

-अपने विधायकों को बड़े गफ्फे देकर खजाने पर फालतू बोझ डाला जा रहा

संसू,बरेटा : एक तरफ तो पंजाब सरकार खजाना खाली होने का ¨ढढोरा पीट रही है, जबकि दूसरी ओर सरकार द्वारा अपने विधायकों को बड़े गफ्फे देकर खजाने पर फालतू बोझ डाला जा रहा है, पंजाब के लोगों व मुलाजिमों के साथ बड़ी बेइंसाफी है। आईई वॉलंटियर यूनियन पंजाब के सूबा प्रधान जसवंत ¨सह पन्नू ने एक जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आईई वॉलंटियर पिछले आठ साल और राज्य के सरकारी स्कूलों में बहुत ही कम वेतन पर काम करने को मजबूर हैं। हर कोई सरकार उनके साथ हमेशा सौतेला सलूक करती आ रही है। कांग्रेस सरकार की तरफ से मुलाजिमों, किसानों और अनुसूचित वर्ग के लिए अपने मेनिफेस्टो में राहत देने के बड़े वायदे किये थे, लेकिन सरकार की तरफ से सभी वर्गो के साथ धोखा किया जा रहा है। अध्यापक लंबे से धरने पर बैठने को मजबूर है। नेता ने कहा कि सरकार अध्यापकों के साथ किये वायदे तुरंत पूरे करे नहीं तो आ रही लोग सभा मतदान में सरकार का बड़े स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस मौके सिमरनजीत कौर, मनिन्दर कुमार, गुरप्रीत ¨सह, गुरमीत कौर, वीरपाल कौर और गुरसेवक ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी