3490 नशीली गोलियों व 239 नशीली शीशियों सहित 4 काबू

जिले में अलग-अलग जगह से नशीली दवा, गोलियों व अवैध शराब सहित चार आरोपियों को काबू कर पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 05:25 PM (IST)
3490 नशीली गोलियों व 239 नशीली शीशियों सहित 4 काबू
3490 नशीली गोलियों व 239 नशीली शीशियों सहित 4 काबू

संवाद सहयोगी, मानसा : जिले में अलग-अलग जगह से नशीली दवा, गोलियों व अवैध शराब सहित चार आरोपियों को काबू कर पांच मामले दर्ज किए गए हैं। पहली घटना में सीआइए स्टाफ मानसा के सहायक थानेदार लाभ सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान पोलो कार सवार की तलाशी ली। इस दौरान कार सवार सुनील कुमार उर्फ शैंटी व रिंकू वासी मानसा को 230 नशीली शीशियां व 3400 नशीली गोलियों सहित काबू किया गया है। थाना सिटी टू में एनडीपीएस एक्ट के तहत इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह सीआइए स्टाफ के नारकोटिक सेल के इंचार्ज थानेदार हरभजन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह वासी मानसा को 90 नशीली गोलियों और 9 नशीली शीशियों सहित काबू कर थाना सिटी वन में मामला दर्ज किया है।

थाना बरेटा के हवलदार जसवीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित की गश्त के दौरान स्कूटी सवार सरबजीत सिंह वासी खुडाल कला की तलाशी लेने पर 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है।

72 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप में दो नामजद

थाना जौडकिया के सहायक थानेदार सतपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान राकेश कुमार वासी बाजेवाला को 48 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप मे नामजद किया। इस संबंध में आरोपित की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। एक अन्य घटना में थाना सिटी बुढलाडा के हवलदार जगमेल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित की गश्त के दौरान विशाल कुमार वासी बुढलाडा को 24 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप में नामजद किया। आरोपित को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है।

chat bot
आपका साथी