वर्कर्स यूनियन को मागे जल्द पूरी करने का भरोसा

मानसा : पीडब्ल्युडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन जिला मानसा की मीटिंग कार्यकारी इंजीनियर मंडल-2 की महासचिव सुखदेव सिंह कोटली की प्रधानगी में हुई। इसमें प्रदेश के नेता सुखमंदर सिंह धालीवाल ने भाग लिया। कार्यकारी इंजीनियर की और से वर्कर्स की मागों पर हमदर्दी के साथ विचार करते हुए कहा कि जल्द ही मागों को लागू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 04:50 PM (IST)
वर्कर्स यूनियन को मागे जल्द पूरी करने का भरोसा
वर्कर्स यूनियन को मागे जल्द पूरी करने का भरोसा

संवाद सहयोगी, मानसा : पीडब्ल्युडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन जिला मानसा की मीटिंग कार्यकारी इंजीनियर मंडल-2 की महासचिव सुखदेव सिंह कोटली की प्रधानगी में हुई। इसमें प्रदेश के नेता सुखमंदर सिंह धालीवाल ने भाग लिया। कार्यकारी इंजीनियर की और से वर्कर्स की मागों पर हमदर्दी के साथ विचार करते हुए कहा कि जल्द ही मागों को लागू किया जाएगा। सरकारी स्कीमों और जरूरत का समान ईपीएफ केस आदि पूरा करके पटियाला भेजे जाएंगे। वर्करों की वर्दिया जल्द दी जाएगी, मेडिकल बिलों की अदायगी बारे, 4-6-14 का एसीपी लाभ और सर्विस बुक कंपलीट करने के बारे में भी बैठक में विचार किया गया। बैठक में राम कुमार मंडेर, सुखदेव सिंह कोटली,बिक्कर सिंह टाडियं, सुखमंदर सिंह धालीवाल, लखविंदर सिंह लद्धूवास ने भाग लिया। एक अलग बयान द्वारा पंजाब सरकार की और से डीए की चार बकाया किश्तें न देने, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू न करने, खजाने पर लगाई अनऐलानी एमरजेंसी खत्म करने की माग की और स्कीमे पंचायतों को सौंपने का जोरदार विरोध करते हुए माग की गई कि सरकार पहले दी पंचायतों से स्कीमे वापस लें। उनको सरकार खूद चलाए, पंचायतीकरण की नीति खत्म की जाए। उन्होंने कहा यदि सरकार ने अपना फैसला वापस न लिया तो जत्थेबंदी सरकार के खिलाफ जोरदार संघर्ष शरू करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी