कांग्रेस व अकाली वर्कर भिड़े, चले पत्थर

संस सरदूलगढ़ सरदूलगढ़ के गांव चैनेवाला में वोटिग के बाद कांग्रेसी व अकाली वर्करों में वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 05:43 PM (IST)
कांग्रेस व अकाली वर्कर भिड़े, चले पत्थर
कांग्रेस व अकाली वर्कर भिड़े, चले पत्थर

संस, सरदूलगढ़ : सरदूलगढ़ के गांव चैनेवाला में वोटिग के बाद कांग्रेसी व अकाली वर्करों में विवाद हो गया। दोनों गुट की ओर से एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के नेता व जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सुखदेव सिंह चैनेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सरेआम धक्केशाही करते हुए उनके वर्कर मंदर सिंह, बहादर सिंह से मारपीट की जिससे वह गंभीर रुप में घायल हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई कारवाई निदनीय है। वही कांग्रेसी सरपंच बलविदर सिंह चैनेवाला ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते कहा कि अकाली वर्करों ने उनके गुट पर हमला किया है, जिससे उनके राजबीर सिंह, गुरप्यार सिंह, जगजीत सिंह,अमरजीत कौर घायल हो गए जो सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ में उपचारधीन है। इस संबंध में थाना झुनीर के इंचार्ज हरजीत सिंह मान ने कहा कि गांव चैनेवाला में कांग्रेसी व अकाली वर्करों में आपसी विवाद हुआ है पुलिस दोनों पाíटयों के वर्करों के बयान लेकर कारवाई कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी