बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल

ऑल इंडिया यूनाइटेड फोर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर समूह बैंक कर्मचारियों ने यहां भी हड़ताल कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रगट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 04:05 PM (IST)
बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल
बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल

संवाद सहयोगी, मानसा। ऑल इंडिया यूनाइटेड फोर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर समूह बैंक कर्मचारियों ने यहां भी हड़ताल कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रगट किया। यूनियन के नेता और सीनियर बैंक अधिकारी गुरतेज सिंह जगरी ने कहा कि यूनियन नेताओं की बैंक के उच्च अधिकारियों से हुई बैठक बेनतीजा रही, जिसके चलते उन्हें रोष प्रगट करना पड़ रहा है। इस अवसर पर यूनियन नेता निरपाल सिंह,राकेश कुमार, कुलदीप कुमार,विकास गोयल,प्रवीन कुमार ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कोई स्कीम लागू करनी होती है तो बैंक कर्मचारियों द्वारा पूरा सहयोग कर इन स्कीमों को लागू किया जाता है, लेकिन सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों की मागो की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, इसलिए मुलाजिमों ने 48 घटे की हड़ताल रखी है। उन्होंने सरकार से माग की कि बैंक मुलाजिमों की सभी मागों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर रमा गर्ग,अराधना कुमारी,शैली कासल,मनीषा,नीतिन गर्ग,रेनू मितल,राजवीर कौर,अमरजीत सिंह,राजिंदर सिंह,पिंकी,सुखजीत कौर,सुरेश कुमार,रमनदीप कौर,जगदीप सिंह,प्रीति,अमृतपाल, कुलविंदर गुरु,सुखदीप सिंह,आशू कुमार,प्रतिभा काठ,साहिल जैन,संजीव अरोडा,दर्शन सिंह,बीरबल सिंह,अजीत कुमार,जगतार सिंह,अशीश ,गगनदीप के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी