सरपंच पद की उम्मीदवार के पति पर हमला

सब डिविजन जोगा के गांव रढ़ में शनिवार रात को विरोधी पार्टी के समर्थकों की तरफ से काग्रेसी नेता और सरपंच का चुनाव लड़ रही गुरबिन्दर कौर के पति पर कथित तौर पर हमला कर लूटमार करने और गाड़ी के शीशे तोड़ने का समाचार है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 06:18 PM (IST)
सरपंच पद की उम्मीदवार के पति पर हमला
सरपंच पद की उम्मीदवार के पति पर हमला

जोगा : सब डिविजन जोगा के गांव रढ़ में शनिवार रात को विरोधी पार्टी के समर्थकों की तरफ से काग्रेसी नेता और सरपंच का चुनाव लड़ रही गुरबिन्दर कौर के पति पर कथित तौर पर हमला कर लूटमार करने और गाड़ी के शीशे तोड़ने का समाचार है। वारदात को लेकर भड़के काग्रेसी समर्थकों ने रविवार को मानसा-बरनाला मुख्य मार्ग जाम कर थाना जोगा के आगे धरना दिया और कथित हमलावरों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। उधर विरोधी पार्टी के समर्थकों ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि बलदेव सिंह की तरफ से लगाए जा रहे सभी आरोपी पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं। -चेन और 10 हजार रुपए भी छीने - बलदेव सिंह गुरबिन्दर कौर के पति बलदेव सिंह ने बताया कि वह अपने किसी साथी को अपनी गाड़ी में घर छोड़ कर वापस आ रहा था। इसी दौरान विरोधी पार्टी के समर्थकों ने कथित तौर पर हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर गले की चेन और 10 हजार रुपए की नकदी छीन ली। सिंह ने कहा, हमलावरों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से आवाज लगाने पर आए पड़ोसियों को देखकर हमलावर भाग गए। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी के समर्थक पंचायत चुनाव में अपनी संभावित हार को देख कर बौखलाहट में हैं। इसलिए उन्होंने नुकसान पहुंचाने के रवैये से ही वारदात को अंजाम दिया है। -जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी : कुमार परोचा थाना जोगा प्रमुख अजै कुमार परोचा ने कहा कि धरना उठवाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से मामले की जाच की जा रही है और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

chat bot
आपका साथी