अवारा पशुओं से परेशान किसान

जिला प्रधान जरनैल सिंह सतीके की प्रधानगी में भारतीय किसान यूनियन कादिया की मासिक बैठक आयोजत की गई। इस अवसर पर किसान नेता हरदेव सिंह ने कहा कि सरकार अवारा पशूओं का कोई हल नहीं कर रही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 05:23 PM (IST)
अवारा पशुओं से परेशान किसान
अवारा पशुओं से परेशान किसान

मानसा: जिला प्रधान जरनैल सिंह सतीके की प्रधानगी में भारतीय किसान यूनियन कादिया की मासिक बैठक आयोजत की गई। इस अवसर पर किसान नेता हरदेव सिंह ने कहा कि सरकार अवारा पशूओं का कोई हल नहीं कर रही, जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि नहरी विभाग द्वारा पानी की बंदी की हुई है, जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने माग की कि किसानों को पूरी बिजली व पानी की सुविधा दी जाए। अवारा पशूओं का स्थाई हल किया जाए,सहकारिता विभाग के जरिए कोऑपरेटिव सोसायटी में खाद्य के अलावा अन्य जरूरी समान की भी सप्लाई दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी माग को पूरा न किया गया तो कडा संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर गुरतेज सिंह,गुरनाम सिंह,बाबू सिंह,परमप्रीत सिंह,अजैब सिंह,जगजीत सिंह,सुरजन सिंह,जसमेल सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी