फर्जी ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, भीखी : पुलिस विभाग के डेपों प्रोग्राम तहत लोगों को नशे ,फर्जी ट्रेवल एजेंटों व मिश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 11:52 PM (IST)
फर्जी ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ किया जागरूक
फर्जी ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, भीखी : पुलिस विभाग के डेपों प्रोग्राम तहत लोगों को नशे ,फर्जी ट्रेवल एजेंटों व मिशन तंदुरुस्त पंजाब की जानकारी देने के लिए गाव कोटडा कला में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस अवसर पर थाना साझ केंद्र भीखी के इंचार्ज सहायक थानेदार सम्राटवीर सिंह ने डेपों संबंधी जानकारी देते नौजवानों को नशा छोडने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर उन्होंने नशे के शारीर पर होने वाले बुरे प्रभाव के बारे मे जानकारी दी । इस अवसर पर उन्होंने नौजवानों को फर्जी ट्रेवल एजेंटों के झासे से बचने के लिए सचेत करते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा रजिस्ट्रड ट्रेवल एजेंट व आइलेट्स सेंटर से ही संपर्क कर विदेश जाना चाहिए । इस अवसर पर तंदुरुस्त पंजाब मुहिम संबंधी जानकारी देते पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर हवलदार मनजिंदर सिंह,हरपाल सिंह,केवल सिंह पंच,शेर सिंह,हाकम सिंह,महिंदर सिंह,भान सिंह,अजमेर सिंह,करतार सिंह,पूर्व सरपंच हाकम सिंह,सरपंच सुखचैन सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी