खेती व डेयरी फार्मो को उत्साहित किया जाए : झडूके

संवाद सूत्र, मानसा भारतीय किसान यूनियन लखोवाल की जिला इकाई की बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा में ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 11:51 PM (IST)
खेती व डेयरी फार्मो को उत्साहित किया जाए : झडूके
खेती व डेयरी फार्मो को उत्साहित किया जाए : झडूके

संवाद सूत्र, मानसा

भारतीय किसान यूनियन लखोवाल की जिला इकाई की बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा में जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह झडूके की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानी मसले किसानी सिर चढ़ा कर्जा खत्म किया जाने, डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू किए जाने, पोस्त खसखस की खेती करने की पंजाब द्वारा इजाजत दिए जाने, गऊ डेयरी बंद किए जाने, इसका बदल भैंसों की डेयरी खोली जाने, आवारा पशुओं का प्रबंध करने आदि मसलों पर विचार करते हुए जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि पोस्त की खेती करने की सरकार द्वारा मंजूरी दी जाए और 85 फीसदी अफीम सरकार मेडिकल बाबत बाहरी देशों से मंगवाती है। हमारे देश में केवल 15 फीसदी होती है इसलिए मेडिकल की जरूरत पूरी करने के लिए पंजाब में भी दूसरे राजयों की तरह पोस्त की खेती करने की छूट दी जाए। एक अलग प्रस्ताव के जरिए पास किया कि 23 सितंबर से हरिद्वार से सारे देश के किसान उपरोक्त मागें मनवाने के लिए पैदल यात्रा 2 अक्टूबर तक करेंगे। 2 अक्टूबर को पार्लिमेंट धरना लगाकर घेराव करेंगे। पंजाब में से हजारों किसान पंजाब के अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल की अध्यक्षता में इस यात्रा में शामिल होंगे। बैठक में अन्य के अलावा लाभ सिंह, दर्शन सिंह, गुरचरण सिंह, तोता सिंह, नैब सिंह, बलवंत सिंह, हरबंस सिंह व प्रेम कुमार आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी