देश की एक्ता व आखंडता को कायम रखना जरूरी : चौहान

गांव उभ्भा में संविधान बचाओ देश बचाओ मुहिम के तहत बाबा साहिब डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर फूल मालाएं भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:05 AM (IST)
देश की एक्ता व आखंडता को कायम रखना जरूरी : चौहान
देश की एक्ता व आखंडता को कायम रखना जरूरी : चौहान

संसू, मानसा : गणतंत्र दिवस के मौके सीपीआइ द्वारा गांव उभ्भा में संविधान बचाओ देश बचाओ मुहिम के तहत बाबा साहिब डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर फूल मालाएं भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरमेल कौर, वीरपाल कौर, सुखपाल सिह उभ्भा द्वारा की गई। इस मौके सीपीआइ के जिला सचिव कामरेड कृष्ण चौहान ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कुछ फासीवादी ताकतें देश में फिरकू रंग देकर देश के टुकड़े-टुकडे़ करने का यत्न कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश के समूह वर्ग के अलावा महिलाओं को सम्मानता देने के लिए बने संविधान की रक्षा के लिए लेफट व अन्य पाíटयां संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि इस दिन देश में अपना संविधान लागू किया गया। इस अवसर पर सुखदेव सिंह पंधेर प्रधान पंजाब खेत मजदूर सभा, लक्षमण सिंह, नंबरदार कपूर सिंह, कौर सिंह, मनजीत कौर के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी