हिदू संगठनों ने फूंका मोहम्मद मुस्तफा का पुतला

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के हिदू संगठनों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:25 PM (IST)
हिदू संगठनों ने फूंका मोहम्मद मुस्तफा का पुतला
हिदू संगठनों ने फूंका मोहम्मद मुस्तफा का पुतला

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: गत दिनों हिदुओं के खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने वाले पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के हिदू संगठनों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके प्रदर्शनकारियों द्वारा मोहम्मद मुस्तफा का पुतला भी फूंका गया।

इससे पहले एक कांफ्रेंस आयोजित कर गोरक्षा दल पंजाब के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने कहा कि मोहम्मद मुस्तफा द्वारा हिदुओं के प्रति इस्तेमाल की गई शब्दावली पूरी तरह असहनीय है। सरकार से मोहम्मद मुस्तफा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर गोरक्षा दल पंजाब द्वारा अन्य संगठनों को साथ लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मलेरकोटला जाकर मोहम्मद मुस्तफा की कोठी का घेराव भी किया जाएगा। हिदू नेता सचिन कुमार ने कहा कि पहले मोहम्मद मुस्तफा का विवादित बयान तथा उसके बाद पटियाला स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में माता की मूर्ति की बेअदबी हिदुओं के प्रति किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करते हैं।

इस मौके भाजपा ओबीसी विग के जिलाध्यक्ष गुरप्रीत गोरा, सुभाष गोयल, भारत भूषण, रवि शाक्य, देवराज गर्ग, नरेश तांगडी, योगराज शर्मा, हैप्पी बुगगर, सुनील कुमार, विपिन कुमार, मनदीप शर्मा, दिनेश कुमार, जसपाल, शुभम शर्मा, दीपक कुमार, मोनी तथा अनिकेत कौशिक भी मौजूद थे।

नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

जिला पुलिस ने दो स्थानों से 10 ग्राम हेरोइन और 50 लीटर लाहन व सात लीटर अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना नथाना के हवलदार महेश इंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों गांव पूहला के पास की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर कार सवार अमृतपाल सिंह व गुरमेल सिंह निवासी गांव भुच्चो कला को रोककर तलाशी ली तो उनके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नथाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

वहीं थाना फूल पुलिस के हवलदार सुखप्रीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर नायब सिंह निवासी गांव सेलबराह के ठिकाने पर छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ जगसीर सिंह ने बलविदर सिंह निवासी गांव दूलेवाला को सात बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी