सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनोशी करने वाले 12 लोगों के चालान काटे

सीनियर मेडिकल अफसर सरदूलगढ़ डॉ. सोहन लाल अरोड़ा की अगुआई में एंटी तंबाकू मुहिम के तहत सेहत विभाग की टीम ने बस स्टैंड के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनोशी करने वालों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:39 PM (IST)
सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनोशी करने वाले 12 लोगों के चालान काटे
सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनोशी करने वाले 12 लोगों के चालान काटे

संस, सरदूलगढ़ : सीनियर मेडिकल अफसर सरदूलगढ़ डॉ. सोहन लाल अरोड़ा की अगुआई में एंटी तंबाकू मुहिम के तहत सेहत विभाग की टीम ने बस स्टैंड के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकूनोशी करने वालों के चालान काटे। इसके अलावा टीम ने फल-सब्जी की रेहड़ी व दुकानों की चेकिग कर खराब हो चुके सब्जी व फल को नष्ट करवाया। इस अवसर पर ब्लॉक एजूकेटर तरलोक सिंह ने लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए तंबाकूनोशी न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है। साथ ही तंबाकूनोशी करने वाले लोगों के चलान काटे जाते है। इस अवसर पर सेहत विभाग की टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर हंस राज व निर्मल सिंह ने कहा कि आज कोटपा एक्ट के तहत 12 लोगों के चलान काटे गए है। इस अवसर पर दलजीत सिंह, हेमराज शर्मा, हरप्रीत सिंह, बाल कृष्ण, प्रेम सिंह, कर्म सिंह, जीवन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी