धान की रोपाई के लिए मजदूरों का प्रबंध करे सरकार : पीकेयू

पंजाब किसान यूनियन की बैठक प्रदेश प्रधान रुलदू सिंह मानसा की अध्यक्षता में बाबा बूझा सिंह यादगारी भवन में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:40 AM (IST)
धान की रोपाई के लिए मजदूरों का प्रबंध करे सरकार : पीकेयू
धान की रोपाई के लिए मजदूरों का प्रबंध करे सरकार : पीकेयू

संसू, मानसा : पंजाब किसान यूनियन की बैठक प्रदेश प्रधान रुलदू सिंह मानसा की अध्यक्षता में बाबा बूझा सिंह यादगारी भवन में हुई। इसमें किसानों व मजदूरों का आ रही मुश्किलों पर विचार-विमर्श किया।

किसान नेताओं ने मांग की कि प्रवासी मजदूरों को पंजाब में बुलाया जाए ताकि धान की रोपाई का काम समय पर हो सके और किसानों को कोई मुश्किलें न आएं। इस अवसर पर किसान नेता गोरा सिंह भैणीबाघा, गुरनाम सिंह भीखी ने कहा कि लॉकडाउन कारण प्रवासी मजदूर घरों को चले गए हैं जिस कारण धान की रोपाई का काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा।

सरकार को इस मसले की ओर ध्यान देकर प्रवासी मजदूरों का प्रबंध करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रधान रामफल सिंह, जगा सिंह, गुरजंट सिंह, सुखदेव सिंह लेहल कलां, जगराज सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी