नशा तस्करी के आरोप में पांच लोग किए गिरफ्तार

थाना बरेटा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 04:11 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में पांच लोग किए गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में पांच लोग किए गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मानसा: थाना बरेटा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत छापामारी की। पुलिस ने छापामारी के दौरान दारा सिंह निवासी अकबरपुर खुडाल को चालू शराब की भट्ठी, 100 लीटर लाहन, 15 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना सदर बुढ़लाडा पुलिस ने जग्गा सिंह निवासी चक्कभाईके को 50 लीटर लाहन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है। थाना जौडकिया पुलिस ने जसविदर सिंह उर्फ घूदा निवासी बाजेवाला को चालू शराब की भट्ठी,15 लीटर लाहन व एक बोतल अवैध शराब रखने के आरोप में नामजद किया गया। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है। वहीं थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने दर्शन कुमार निवासी बुढ़लाडा को 14 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। उधर, थाना बोहा पुलिस ने राजवीर सिंह उर्फ काटू व बलजीत सिंह दोनों वासी बोहा को मोटरसाइकिल (पीबी 31 आर 0849) और 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना बोहा पुलिस ने वकील सिंह उर्फ काला वासी रियोंद कलां को दस बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया।

इसके अलावा थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान विजय कुमार उर्फ टीटी वासी बुढ़लाडा को दड्डा सट्टा लगवाने के आरोप में 520 रुपये की राशि सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी