लूटपाट की 15 वारदातें कर चुके पांच आरोपित काबू

15 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू कर लूट का सामान बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:48 PM (IST)
लूटपाट की 15 वारदातें कर चुके पांच आरोपित काबू
लूटपाट की 15 वारदातें कर चुके पांच आरोपित काबू

संस, मानसा: जिला पुलिस ने शहर व आसपास के इलाकों में लूटपाट की करीब 15 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू कर लूट का सामान बरामद किया है।

एसएसपी सुरेंदर लांबा ने बताया कि डीएसपी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों नाहियांवाला मंदिर लल्लूआणा रोड मानसा वासी मौंटी, खोखर खुर्द वासी गुरबख्श सिंह उर्फ लाडी, ख्याला कलां वासी मनप्रीत सिंह उर्फ चूची, गांव ख्याला कलां वासी गुरविदर सिंह उर्फ टिड्डा व बिजली ग्रिड बैक साइड मानसा वासी गुरप्रीत सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है। काबू किए गए आरोपित के पास से एक जैन कार, दो मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटरी, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने इन वारदात को दिया अंजाम

1. 13-14 मार्च की मध्यरात्रि को मौड़ मंडी से जैन कार नंबर पीबी 03 एन 1239 की चोरी।

2. 16 अप्रैल को गांव मूसा खोखर खुर्द रोड से बलदेव सिंह वासी मानसा से मोटरसाइकिल व नगद राशि छीनी

3. दो व तीन अप्रैल की मध्य रात्रि मानसा खुर्द के पास अमृतपाल सिंह वासी मानसा से दो मोबाइल व नगद राशि छीनी

4. 25 मार्च को कुलरियां वासी जगा सिंह से पैसे व कपड़ों वाला बैग लूटा

5. 5-6 जनवरी मध्य रात्रि मानसा प्रोफेसर कालोनी से ब्लैरो पिक्कअप डाला चोरी किया

6. मानसा भीखी रोड पर मोटरसाइकिल व मोबाइल छीना

7. गांव गुरने कलां, भीखी बुढलाडा रोड पर मोटरसाइकिल सवार से मोबाइल फोन छीना

8. बुढलाडा पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल डलवा कर फरार हुए

9. गांव चकेरियां रोड से एक व्यक्ति से एक्टिवा व मोबाइल छीन फरार

10. सिविल अस्पताल मानसा के पास से मोटरसाइकिल चोरी किया

11. महिला से मोबाइल छीना

12. सेंट्रल पार्क के पास से लूट के इरादे से स्कूटरी सवार को किया घायल

13. 23 फरवरी को संजय कुमार उर्फ गोरखा नाम के व्यक्ति से मारपीट

14. थाना सिटी वन के पास लूट के इरादे से रेहड़ी चालक की मारपीट की

15. कोटड़ा भीखी रोड़ पर मोटरसाइकिल सवार से मारपीट कर लूटने की कोशिश।

chat bot
आपका साथी