फैंसी ड्रेस मुकाबले में अन्नयां रही अवल्ल

नेकी फाउंडेशन बुढलाडा द्वारा राम लीला मैदान में विभिन्न कंपनियों के सहयोग से करवाए सालाना समागम के दौरान फाउंडेशन को मदद करने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:14 AM (IST)
फैंसी ड्रेस मुकाबले में अन्नयां रही अवल्ल
फैंसी ड्रेस मुकाबले में अन्नयां रही अवल्ल

जागरण संवाददाता, मानसा : नेकी फाउंडेशन बुढलाडा द्वारा राम लीला मैदान में विभिन्न कंपनियों के सहयोग से करवाए सालाना समागम के दौरान फाउंडेशन को मदद करने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ स्कूल ऑफ नाटक की टीम की तरफ से खेल 'एह लहु कीहदा है' कहानी पेश की गई। नाटक 'मिट्टी रुदन करे' से कलाकारों ने नशे से बर्बाद होती जा रही जवानी की कहानी लोगों के समक्ष रखी। समागम के दौरान ही फैंसी ड्रेस मुकाबले भी करवाए गए। जिसमें चार से सात साल वर्ग में मानवी पहले, गुरजाप दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह सात से 10 साल वर्ग में अन्नयां होली हार्ट स्कूल बुढलाडा और अवनीत ने पहला, लवलीन कौर होली हार्ट स्कूल बुढलाडा ने दूसरा और हेनम डीएवी पब्लिक स्कूल बुढलाडा ने तीसरा स्थान पाया। समागम के दौरान नगर कौंसिल प्रधान बलविन्दर सिंह, तनजोत सिंह, करमजीत माघी व दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी