नशा तस्करी के 11 केस दर्ज कर 13 आरोपित किए काबू

जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत नशा तस्करी के 11 मामले दर्ज कर 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:09 AM (IST)
नशा तस्करी के 11 केस दर्ज कर 13 आरोपित किए काबू
नशा तस्करी के 11 केस दर्ज कर 13 आरोपित किए काबू

जासं, मानसा : जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत नशा तस्करी के 11 मामले दर्ज कर 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थाना भीखी पुलिस ने गश्त के दौरान सोमा रानी निवासी खीवा खुर्द को नशे की 1100 गोलियों सहित काबू किया। इसी तरह एक अन्य मामले में सीआइए स्टाफ मानसा ने गश्त के दौरान गुरचरन सिंह को नशे की गोलियां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले में रेशम सिंह की गिरफ्तारी होना बाकी है। वहीं थाना सिटी वन मानसा पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 240 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया, आरोपितों की पहचान अमरीक सिंह व तीर्थ सिंह दोनों निवासी पीरांवाली जिला हिसार के रुप में हुई। इसी तरह थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने गांधी राम व संदीप सिंह दोनों निवासी सरदूलगढ़ को नशे की 370 गोलियों सहित काबू किया। एक अन्य मामले में जोगा पुलिस ने बंटी सिंह वासी उभ्भा को 200 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया। वहीं भीखी पुलिस ने गुरप्रीत कौर वासी भीखी को नशे की 60 गोलियों सहित काबू किया। सरदूलगढ़ पुलिस ने राज कौर निवासी संघा महिला को तीन किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।

वहीं थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने जगदीश दास वासी बुढलाडा को एक किलो दो सौ ग्राम चूरापोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की। थाना बरेटा पुलिस ने अजैब सिंह वासी बरेटा को 24 बोतल अवैध शराब सहित पकड़ा। थाना सदर मानसा पुलिस ने करनैल सिंह वासी गोलेवाला को नौ बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। इस तरह थाना जौडकिया पुलिस ने जगसीर सिंह वासी भंमे कलां को 80 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी