डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी ने जारी की हिदायतें

डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी द्वारा भविष्य में संभावित तूफान व आसमानी बिजली के साथ लोगों पशुओं फसलों व अन्य नुकसान से बचने की हिदायत जारी की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:40 PM (IST)
डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी ने जारी की हिदायतें
डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी ने जारी की हिदायतें

संसू, मानसा : डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी द्वारा भविष्य में संभावित तूफान व आसमानी बिजली के साथ लोगों, पशुओं, फसलों व अन्य नुकसान से बचने की हिदायत जारी की गई हैं। इस संबंध में डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि आगामी मौसम संबंधी सचेत रहना चाहिए व घर से बाहर निकलने से पहले मौसम संबंधी जानकारी हासिल कर ली जाए ताकि किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े। वहीं खराब मौसम में खेतों में काम करने, पशु चराने से परहेज किया जाए, किसी धातु को छूने से बचना चाहिए।

उन्होने कहा कि अगर आप खराब मौसम में घर से बाहर पहाड़ों या निचले स्थान पर हों ता वहां से तुरंत निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचना चाहिए। इसके अलावा टेलीफोन, बिजली, रेलवे ट्रेक व तारों से दूर रहना चाहिए। वहीं एक ग्रुप में कहीं भी खड़े रहना चाहिए, क्योंकि ग्रुप में बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि घर में सुरक्षित रहने के लिए दरवाजे बंद रखें, बिजली की वस्तुओं को प्लग निकाल कर बंद कर दें। इसके अलावा अगर किसी को सांस लेने में मुश्किल आती है तो मुंह के जरिए या छाती दबा कर सांस दिया जाए और अन्य जानकारी के लिए 1078 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर अंग्रेजी में दामिनी लिख कर मोबाइल एप डाउनलोड कर सकता है। जिसमें व्यक्ति अपनी लोकेशन आन कर सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को आपदाओं से जागरूक रहने की जरूरत है। इसमें लोगों को प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी