दिव्यांग मांगों के लिए पांच को डीसी मानसा दफ्तर समक्ष लगाएंगे धरना

दिव्यांग वर्ग द्वारा मांगों को लेकर पांच जून को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर मानसा के समक्ष धरना लगाने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:40 AM (IST)
दिव्यांग मांगों के लिए पांच को डीसी मानसा दफ्तर समक्ष लगाएंगे धरना
दिव्यांग मांगों के लिए पांच को डीसी मानसा दफ्तर समक्ष लगाएंगे धरना

संसू, मानसा : दिव्यांग वर्ग द्वारा मांगों को लेकर पांच जून को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर मानसा के समक्ष धरना लगाने का एलान किया है।

फिजीकल हैंडीकेप्ड एसोसिएशन के नेता अविनाश शर्मा, जसदेव शर्मा, गुरसेवक बेहनीवालाव सुखजीत सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगों को अनदेखा कर रही है। दिव्यांग वर्ग पहले ही अपने घर का गुजारा बड़ी ही मुश्किल से चला रहा था कि कोरोना महामारी कारण उसके हालात और भी खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण आई मुश्किल के हल की मांग को लेकर 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन कोई हल नहीं किया गया। उन्होंने मांग की कि दिव्यांगों को दस हजार रुपये परिवार राहत फंड मुहैया करवाया जाए, उनके बच्चो की स्कूल फीस माफ की जाए, उनको स्टेशनरी व वर्दियों का प्रबंध किया जाए, बिजली, पानी के बिल माफ किए जाए, पेंशन 25 सौ रुपये माह की जाए के अलावा अन्य सभी मांगें पूरी की जाए। अगर उनकी मांगों पूरी न की तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी