डेयरी उद्यम प्रशिक्षण काउंसलिग 16 सितंबर से

पंजाब डेयरी विकास बोर्ड द्वारा कैबिनेट मंत्री पशु पालन और डेरी विकास विभाग तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा की अगुवाई डेयरी प्रशिक्षण करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:41 AM (IST)
डेयरी उद्यम प्रशिक्षण काउंसलिग 16 सितंबर से
डेयरी उद्यम प्रशिक्षण काउंसलिग 16 सितंबर से

जासं, मानसा : पंजाब डेयरी विकास बोर्ड द्वारा कैबिनेट मंत्री पशु पालन और डेरी विकास विभाग तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा की अगुवाई में डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों के अनुसार 23 सितंबर से चलाए जा रहे चार हफ्तों के डेयरी उद्यम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के चयन के लिए काउंसलिग 16 सितंबर को करवाई जा रही है। यह कार्यक्रम डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार सेवा केंद्र गिल (मोगा) और आईएफटीसी अबुल्ल खुराना श्री मुक्तसर साहिब में रखा गया है। इस संबंधित जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर डेयरी जरनैल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में जिला मानसा, बठिडा, संगरुर और बरनाला के अलावा हरियाणा के दसवीं पास व उम्र 18 से 45 साल के योग्य शिक्षार्थी 16 सितंबर को सुबह 10 बजे अपने सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो सहित काउंसलिग में भाग लेने के लिए समय पर पहुंचना यकीनी बनाए।

chat bot
आपका साथी