मानसा में कोरोना ने फिर उठाया सिर, एक मौत व 22 नए मामले दर्ज

कुछ समय कम होने के बाद कोरोना वायरस नामक की बीमारी ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 11:20 PM (IST)
मानसा में कोरोना ने फिर उठाया सिर, एक मौत व 22 नए मामले दर्ज
मानसा में कोरोना ने फिर उठाया सिर, एक मौत व 22 नए मामले दर्ज

प्यारा लाल, मानसा : कुछ समय कम होने के बाद कोरोना वायरस नामक की बीमारी ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया गया है। मानसा जिले में एक दिन में 22 नए मामले सामने आए वही दूसरे दिन बुढलाडा वासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई जबकि एक दिन पहले जिले से बाहर अन्य शहर में अपना उपचार करवा रही महिला की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मृतक बुढलाडा वासी लुधियाना के एक अस्पताल में उपचाराधीन था शुक्रवार को 22 नए मामले सामने आने के अलावा 401 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए जब कि छह व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत घर भेजा गया । इसके अलावा शुक्रवार को डेंगू के दो नए मामले सामने आने के बाद डेंगू मरीजो की तादाद 460 हो गई व संदिग्ध मरीजों का आंकडा 842 तक पहुंच गया। डेंगू व कोरोना से निपटने हित सेहत विभाग द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे है ओर लोगों को इन बीमारियों से बचाव हित घर घर जाकर जागरुक किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन मानसा डॉ. लाल चंद ठुकराल ने कहा कि लोगों के डेंगू के लगातार टेस्ट किए जा रहे है वही इस बीमारी के प्रति लोगो को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से निपटने हित विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीजो का उपचार किया जा रहा है। इस अवसर पर मलेरिया अफसर केवल सिंह ने कहा कि मानसा में डेंगू के मद्देनजर फागिग करवाई जा रही है इसके अलावा यहां डेंगू का लारवा मिलता है उसको नष्ट करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रति लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी