कंप्यूटर अध्यापक 14 को करेंगे रोष रैली

अपनी मांगों को लेकर कंप्यूटर अध्यापक यूनियन द्वारा 14 अगस्त को विशाल रोष रैली करने का ऐलान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:00 PM (IST)
कंप्यूटर अध्यापक 14 को करेंगे रोष रैली
कंप्यूटर अध्यापक 14 को करेंगे रोष रैली

संसू, मानसा :अपनी मांगों को लेकर कंप्यूटर अध्यापक यूनियन द्वारा 14 अगस्त को विशाल रोष रैली करने का ऐलान किया गया है। जिला प्रधान अमृतपाल गर्ग व महासचिव जफरदीन खान ने बताया कि यूनियन के वफद की तीन अगस्त को मुख्यमंत्री के चीफ प्रिसिपल सचिव व शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई। जिसमें कंप्यूटर अध्यापकों के बनते लाभ जैसे आईआर, एसीपी के अलावा कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने संबंधी सहमति बनी थी, जिसको लागू नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि मांगों को जलद से जलद पूरा किया जाए। अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो 14 अगस्त को पटियाला में प्रदेश स्तरीय रोष रैली कर विरोध प्रगट किया जाएगा। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, हरविदर सिंह, शशि काठ, राजदीप मोदगिल, गुरशरन कौर, मंजू बत्रा, पलविदर सिंह, कर्मजीत सिंह आदि मौजूद थे।

अनाथ बच्चों से मिले एसएसपी

शहर में रह रहे दो अनाथ बच्चे जिनके माता पिता की मौत कैंसर व काले पीलिया से हो गई व दोनो बच्चे खस्ता हालत घर में रहते हुए मजदूरी कर अपना पेट भर रहे हैं। शहर के समाजसेवी अरदास क्लब द्वारा बच्चों की सहायता के लिए वीडियो वायरल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी नरिदर भार्गव बच्चों को विशेष तौर पर मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने क्लब प्रधान गोरा लाल सोनी से बातचीत करते हुए बच्चों की सहायता के लिए नगद राशि, सिलेंडर, फ्रूट के अलावा अन्य समान दिया व विश्वास दिलाया कि बच्चों की आने वाले समय में भी सहायता की जाएगी। वहीं डीएसपी हरजिदर सिंह गिल व महामंडलेशवर मंहत गोपाल दास उदासीन डेरा बाबा मस्त राम गांव रल्ला द्वारा भी नगद राशि भेंट की गई। इस अवसर पर नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष बलविदर सिंह काका, डीएसपी सरदूलगढ़ अमरजीत सिंह, एसएचओ संदीप भाटी, सहायक थानेदार भूपिदर सिंह, बलदेव सिंह सोनी, रिपी बराड आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी