करंट लगने से बैल की मौत, किसान बाल -बाल बचा

गांव कुलरियां में बिजली के करंट लगने से एक बैल की मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:02 PM (IST)
करंट लगने से बैल की मौत, किसान बाल -बाल बचा
करंट लगने से बैल की मौत, किसान बाल -बाल बचा

संसू, बरेटा : गांव कुलरियां में बिजली के करंट लगने से एक बैल की मौत हो गई और बैल रेहड़ी चालक किसान इस हादसे में से बाल -बाल बच गया।

कुलरियां चौकी के जांच अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि आज सुबह समय हरजिन्दर सिंह निवासी कुलरिया हर रो•ा की तरह बैल रेहड़ी लेकर अपने खेत हरा चारा लेने के लिए जा रहा था। जब हरजिन्दर सिंह खेतों में हरा चारा काटकर वापिस अपने घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में बिजली के खंबे से टूटी तार बैल के पैर में फंस गई। इसमें करंट होने के कारण बैल की मौके और मौत हो गई और किसान हरजिन्दर सिंह रेहड़ी से छलांग लगाकर नीचे उतर गया और किसान इस हादसे में से बाल -बाल बच गया।

chat bot
आपका साथी