सेवानिवृत्त समागम में लगाई पुस्तक प्रदर्शनी

पीएसपीसीएल से सेवानिवृत्त हुए एसडीओ राजिदर सिंह की सेवानिवृत्त पर बीएमजी रिजोर्ट में समागम आयोजित किया गया । इस अवसर पर साहिबदीप पब्लिकेशन भीखी द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:43 PM (IST)
सेवानिवृत्त  समागम में लगाई पुस्तक प्रदर्शनी
सेवानिवृत्त समागम में लगाई पुस्तक प्रदर्शनी

संसू, भीखी : पीएसपीसीएल से सेवानिवृत्त हुए एसडीओ राजिदर सिंह की सेवानिवृत्त पर बीएमजी रिजोर्ट में समागम आयोजित किया गया । इस अवसर पर साहिबदीप पब्लिकेशन भीखी द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। इस समागम में पहुंचे आइजी बलविदर सिंह, हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहियां, नगर पंचायत भीखी के प्रधान, मोहनजीत सिंह, चरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, बलजिदर संगीला ने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास से नौजवान वर्ग को साहित्य के साथ जोड़ने में सहायता मिलेगी । किसानों को पशुपालन की सिखलाई दी

केयर इंडिया एनजीओ और एसडीएफसी बैंक की तरफ से गांव जस्सी पो वाली में आधा दर्जन गांवों के किसानों को पशु पालन संबंधी सिखलाई दी गई। प्रो. अफसर डा. नवीन ने बताया कि हमारी संस्था की तरफ से अलग अलग तरीकों से बठिडा जिले के अलग अलग गांवों में किसानों को खेतीबाड़ी के अलावा सहायक धंधों बारे जागरूक किया जा रहा हैं। इसके तहत पशु पालन संबंधी सिखलाई दी जा रही हैं। उन्होंने कम लागत से अधिक मुनाफा लेने संबंधी जरूरी नुक्ते सांझे किए। सिखलाई उपरांत गांव जस्सी पो वाली, कटार सिंह वाला, भागू, नरुआना, गहरी देवी नगर और माइसरखाना से पहुंची किसान महिलाओं को संस्था की तरफ से मुफ्त डेयरी फार्मिग किटें बांटी गई जिनमें से पशुओं की खुराक, बाल्टियां, टब और बढि़या किस्म क हरे चारे के बीज शामिल थे। इस मौके केयर इंडिया एनजीओ के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज कुमार और मनजीत सिंह ने संस्था के अलग अलग प्राजेक्टों बारे जानकारी दी। सीआरपी गगनदीप कौर, अमरजीत कौर, मीना रानी, राजदीप कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी