बंद को लेकर खुद असंमजस में है भाजपा नेता

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर के बंद का आह्वान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
बंद को लेकर खुद असंमजस में है भाजपा नेता
बंद को लेकर खुद असंमजस में है भाजपा नेता

जेएनएन, मानसा : भले ही राज्य में विभिन्न संघर्षशील संगठनों की ओर से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर के बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद की कॉल को लेकर भाजपा नेतागण भी असमंजस में है कि वह इस बंद के दौरान अपनी दुकानों और कारोबार खुले रखें या बंद।

वहीं इसे लेकर पंजाब भाजपा की स्टेट लीडरशिप ने अभी तक कोई नीतिगत प्रोग्राम पार्टी वर्करों को नहीं दिया है, जिसे वह जमीनी स्तर लागू करना हो। इस बारे में मानसा जिला के भाजपा प्रधान मक्खन लाल से बंद की कॉल को लेकर की बातचीत में कहा कि चाहे पार्टी ने बंद का समर्थन नहीं किया है, मगर वह अपने भाईचारे से अलग नहीं हो सकते। हम इस मौके अपनी, दुकानों और कारोबार बंद रखेंगे। वहीं, बुढलाडा भाजपा के मंडल प्रधान लीला शर्मा ने कहा भाजपा बंद का समर्थन नहीं करती है। वह बुढलाडा में अपनी दुकानें और कारोबार खुले रखेंगे।

chat bot
आपका साथी