पुरानी तकनीक को बंद करने किया विरोध

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पुरानी तकनीक के भंट्टों पर रोक लगाने के रोष में सोमवार को मानसा के बाल भवन समक्ष ईंट भट्ठा मजदूरों ने लाल झंडा मजदूर (एकटू) तथा मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में विशाल रोष धरना लगाकर राज्य सरकार खिलाफ रोष जताया। नेताओं ने कहा कि इस प्रकार से लाखों मजदूरों का रोजगार छिन जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 06:29 PM (IST)
पुरानी तकनीक को बंद करने किया विरोध
पुरानी तकनीक को बंद करने किया विरोध

संवाद सहयोगी, मानसा : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पुरानी तकनीक के भंट्टों पर रोक लगाने के रोष में सोमवार को मानसा के बाल भवन समक्ष ईंट भट्ठा मजदूरों ने लाल झंडा मजदूर (एकटू) तथा मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में विशाल रोष धरना लगाकर राज्य सरकार खिलाफ रोष जताया। नेताओं ने कहा कि इस प्रकार से लाखों मजदूरों का रोजगार छिन जाएगा। इससे पहले माल गोदाम मानसा में एकत्र हुए सैंकड़ों की संख्या में मजदूरों ने विशाल जलसा करते हुए जिला कचहरी तक प्रदर्शन किया।

लाल झंडा भट्टा मजदूर यूनियन के जिला नेता कामरेड अमरीक समाओं और कामरेड जीत ¨सह बोहा ने कहा कि कैप्टन सरकार वास्तव में भट्टा उद्योग को तबाह कर इसे कॉरपोरेट घरानों को सौंपने जा रही है। इसलिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का हवाला देकर सरकार ने मजदूरों की रोजी रोटी छीनने पर लगी है।

धरने को सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के केंद्रीय समिति मेंबर कामरेड राजविंदर ¨सह राणा, आइसा नेता प्रदीप गुरू, नव-उसारी मिस्त्री मजदूर यूनियन के नेता कामरेड गुरजंट ¨सह मानसा, भट्टा एसोसिएशन के जिला नेता सुरिन्दर कुमार मंगला, डॉ. अम्बेदरकर रिक्शा रेहड़ी यूनियन के प्रधान कामरेड जरनैल ¨सह मानसा, कामरेड मेला ¨सह कैंचियां, प्रगतिशील स्त्री सभा के नेता कामरेड नरिन्दर कौर बुर्ज हमीरा व सुखविन्दर ¨सह बोहा ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी