आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग लगाएगा मुफ्त आउटरीच कैंप

संसू, मानसा : जिला आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में मुफ्त आउटरीच कैंप लगाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 06:39 PM (IST)
आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग लगाएगा मुफ्त आउटरीच कैंप
आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग लगाएगा मुफ्त आउटरीच कैंप

संसू, मानसा : जिला आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में मुफ्त आउटरीच कैंप लगाए जाएंगे। जानकारी देते जिला आयुर्वेदिक अफसर डॉ. बैंस ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश के तहत आठ फरवरी से मुफ्त चेकअप कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहला कैंप आठ फरवरी को बाबा नामदेव धर्मशाला मानसा में, दूसरा कैंप 11 फरवरी को गुरुद्वारा साहिब अकबरपुर खुडाल, तीसरा कैंप 21 फरवरी को गुरुद्वारा बाबा किरती साहिब फत्ता मालकों व चौथा कैंप 26 फरवरी को गुरुद्वारा साहिब गांव कोटड़ा में लगाया जाएगा ओर दो मार्च को गांव रामदित्ते में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डॉ. बलदेव राज, डॉ. हर¨जदरपाल कौर, डॉ. व¨रदर कुमार, डॉ. सीमा गोयल, डॉ. पूजा रानी के अलावा वैद्य राज¨वदर ¨सह, वैद्य जगराज ¨सह, वैद्य लखमिदंर ¨सह व वैद्य द¨वदर कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी