रेल ट्रैक का एक फुट हिस्सा टूटा मिला, अवध-असम एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची

गुवाहटी से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस बुधवार रात को डीरेल होने से बची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 08:24 PM (IST)
रेल ट्रैक का एक फुट हिस्सा टूटा मिला, अवध-असम एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची
रेल ट्रैक का एक फुट हिस्सा टूटा मिला, अवध-असम एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची

संवाद सहयोगी, मानसा : गुवाहटी से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस बुधवार रात को डीरेल होने से बची। नरिंदरपुरा स्टेशन के नजदीक रेल ट्रैक का एक फुट हिस्सा टूटा हुआ था। ट्रेन धीरे होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया। रेल लाइन को ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे ले जाया गया। ट्रेन पांच घंटे तक वहीं रुकी रही। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मानसा के रास्ते लालगढ़ (राजस्थान) जा रही अवध असाम एक्सप्रेस बुधवार के शाम करीब 8 बजे जब मानसा के नजदीक रेलवे स्टेशन नरिदरपुरा पहुंची तो गाड़ी के ड्राइवर को रेलवे ट्रैक पर कोई जानवर मरे पड़े होने की सूचना रेलवे कर्मचारियों द्वारा दी गई। उसने गाड़ी की रफ्तार धीरे कर दिया। ट्रेन जब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी तो टूटी हुई रेल लाइन से गाड़ी का इंजन और दो डिब्बे आगे निकले तो ड्राइवर ने सावधानी बरतते गाड़ी को वहीं पर रोक दिया। इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों मानसा, रेलवे पुलिस बठिडा व मानसा पुलिस को दी गई। मौके पर बठिडा रेलवे थाना के प्रभारी जसविद्र सिंह, चौकी थाना के मुखी जगजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत वहां पहुंचे। मौके पर देखा गया कि रेलवे लाइन का करीब 1 फुट हिस्सा टूटा हुआ था। रेलवे लाइन को ठीक करके गाड़ी को करीब साढ़े 12 बजे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे विभाग के टेक्निकल विंग के अधिकारी वरिदर कुमार ने बताया कि अवध असाम एक्सप्रेक्स नरिदरपुरा के नजदीक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रेलवे लाइन टूटी होने कारण रुकी थी। रेल लाइन को रिपेयर कर उसे रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी