तेल की की कीमतों को लेकर आटो यूनियन ने किराया बढ़ाया

संस, मानसा पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर को लेकर मानसा के पंजाब मालवा आटो रिक्शा यूनियन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 05:31 PM (IST)
तेल की की कीमतों को लेकर आटो यूनियन ने किराया बढ़ाया
तेल की की कीमतों को लेकर आटो यूनियन ने किराया बढ़ाया

संस, मानसा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर को लेकर मानसा के पंजाब मालवा आटो रिक्शा यूनियन ने बैठक की। बस स्टेंड में आयोजित बैठक में तेल कीमतों की वृद्धि पर रोष जताया गया। इस अवसर पर यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार गरीब लोगों का कचूमर निकालने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि वे पहले से ही गरीबी की मार झेल रहे हैं, ऊपर से सरकार ने तेल की कीमतें बढ़ा दी हैं। जिससे उनके घरों का गुजारा मुश्किल हो गया है।

पंजाब मालवा आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि तेल के दाम में बढ़ोतरी के कारण उन्होंने अपने किराये में बढ़ोतरी की है। जिसके चलते अब बस स्टेंड, फाटक, गुरुद्वारा चौक, बस स्टेंड से कोर्ट कांप्लेक्स तक 20 रुपये का किराया तय किया गया है। इस मौके पर बल¨वदर ¨सह, हरनेक ¨सह, अमित कुमार, राजेश कुमार, रा¨जदर ¨सह, दर्शन ¨सह, अमरीक ¨सह व गुरमेल ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी