'किस मे कितना है दम' के फाइन में पहुंचा तबला वादक अर्शदीप

अर्शदीप सिंह डीडी पंजाबी जालंधर दूरदर्शन द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम तहत किस मे कितना है दम के फाइनल में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 10:02 PM (IST)
'किस मे कितना है दम' के फाइन में पहुंचा तबला वादक अर्शदीप
'किस मे कितना है दम' के फाइन में पहुंचा तबला वादक अर्शदीप

संवाद सहयोगी, मानसा: नेशनल पब्लिक स्कूल बच्छोआना का विद्यार्थी अर्शदीप सिंह डीडी पंजाबी जालंधर दूरदर्शन द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम तहत 'किस मे कितना है दम' के तबला वादक मुकाबले में फाइनल में पहुंच गया है।

स्कूल की मैनेजमेंट के सदस्य हरी गोपाल व जसवीर सिंह कनकवाल भंगू ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी अर्शदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह गांव रत्ताखेड़ा ने इस मुकाबले में मेहनत के साथ फाइनल में जगह बना ली है। स्कूल प्रबंधक मनदीप वर्दन गौड़ व तजिदर पाल ने बताया कि 'किस मे कितना है दम' का यह तीसरा सीजन है, जिसमें पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के विभिन्न उम्र वर्ग के प्रभावशाली बच्चे भाग ले रहे हैं। इनमें तबला वादक के मुकाबले में अर्शदीप अब फाइनल में प्रवेश कर गया है। इस मौके अर्शदीप सिंह के पिता सतनाम सिंह खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको अपने बच्चे की इस प्राप्ति पर मान है। उन्हें यकीन है कि अर्शदीप फाइनल में विजेता बनकर आएगा। अर्शदीप के पिता ने बताया कि उसे बचपन से ही तबलावादन का शौक था। इसी के चलते उसने तबला बजाना सीखा और अब मुकाबले के फाइनल में पहुंचा है। एसडीकेएल डीएवी स्कूल में हवन यज्ञ एसडीकेएल डीएवी पब्लिक स्कूल में नए साल के स्वागत में अच्छी पढ़ाई की कामना करते हुए हवन यज्ञ करवाया गया। स्कूल प्रिसिपल विनोद राणा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पिछले समय के दौरान स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। यहां मोनिका, सुनैना, अरुण अरोडा, गीता, शिकू, नीरू, वीनू सिगला, सुमन, सीमा रानी, सुदेश मेहता के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी