कांग्रेसी नेता पर पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने का आरोप

संस, मानसा : जिला कांग्रेस की समिति के उप-प्रधान और एक ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम में वर्दी फाड़ने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Feb 2018 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Feb 2018 11:49 PM (IST)
कांग्रेसी नेता पर पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने का आरोप
कांग्रेसी नेता पर पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने का आरोप

संस, मानसा : जिला कांग्रेस की समिति के उप-प्रधान और एक ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम में वर्दी फाड़ने को लेकर पंगा पड़ गया है। हालांकि, थाना सीटी -1 मानसा की पुलिस यह मामला आपसी बातचीत से निपटा दिए जाने की बात कह रही है। ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम गुरदीप ¨सह ने आरोप लगाया कि विशाल जैन गोलडी ने उनकी वर्दी फाड़ी है, जिसके बाद पुलिस ने एक बार उनको हिरासत में ले लिया था, जबकि जिला कांग्रेस समिति मानसा के उप प्रधान विशाल जैन गोल्डी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम ने खुद वर्दी फाड़ कर यह आरोप लगाया। गोल्डी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने अपने जिला स्तरीय नेताओं के ध्यान में ला दिया है तथा इसे लेकर वह एसएसपी मानसा से मिलेंगे। वहीं, कांग्रेसी नेता से विवाद बढ़ने पर उक्त पुलिस कर्मी की ओर से अपनी सरकारी वर्दी के फाड़े जाने के दृश्य स्थानीय दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे कांग्रेसी नेता ने सोशल मीडिया में वायरल कर अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश की है। इधर, थाना सीटी -1 मानसा के प्रमुख परमजीत ¨सह ने कहा कि उक्त मामले को दोनों गुटों की आपसी रजामंदी के साथ निपटा दिया गया है।

पुलिस मुलाजिम ने किया था उनके साथ बुरा व्यवहार : गोल्डी

जिला कांग्रेस समिति मानसा के उप प्रधान विशाल जैन गोल्डी ने कहा कि बाजार से गुजरते समय उनकी तरफ से किसी व्यक्ति के साथ गाड़ी टकरा जाने पर वहां तैनात एक पुलिस मुलाजिम गुरदीप ¨सह ने उनके साथ बुरा व्यवहार करते हुए गाली -गलौच किया और बाद में उनको ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम के साथ हाथापाई करने के आरोप में थाना में रखा गया। कुछ व्यक्तियों ने के बीच बचाव कर उनको छुड़वाया है। विशाल जैन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम ने खुद वर्दी फाड़ कर यह आरोप लगाया, जिसकी वीडियो रिकार्डिग सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के अलावा पुलिस अधिकारियों के ध्यान में भी ला दी है। उन्होंने मांग की कि यदि उक्त पुलिस मुलाजिम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस मामले को सीनियर उच्च पुलिस अधिकारियों के ध्यान में लाएंगे। यह मामला जिला कांग्रेस समिति के प्रधान बिक्रम ¨सह मोफर के ध्यान में भी ला दिया है। उनका कहन है कि यदि पुलिस मुलाजिम का अपनी वर्दी फाड़ने का दृश्य कैमरे में कैद न होता तो उनपर बेकसूर होते भी मामला दर्ज कर दिया जाना था, इसे लेकर कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी