आम आदमी पार्टी ने मानसा में लगाया झाड़ू

शहर के बारा हट्टा चौक से शुरू कर मुख्य बाजारों में सफाई मुहिम की शुरूआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 09:59 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने मानसा में लगाया झाड़ू
आम आदमी पार्टी ने मानसा में लगाया झाड़ू

संस, मानसा: आम आदमी पार्टी जिला मानसा की ओर से शहर के बारा हट्टा चौक से शुरू कर मुख्य बाजारों में सफाई मुहिम की शुरूआत की गई। इसकी अगुआई जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह अकांवाली, सचिव गुरप्रीत सिंह भुच्चर द्वारा की गई।

पंजाब ओवरसीज सचिव सुखविद्र सुक्खी विशेष रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि इस झाड़ू यात्रा का मनोरथ हमारी राजनीति में फैली हुई गंदगी को साफ करने का संदेश देना है। इससे पंजाब के यूथ को प्रेरणा दी जा रही है कि वह सियासत में आकर सियासत में फैले हुए भ्रष्टाचार, वंशवाद, मौकापरस्ती व फिरकापरस्ती की गंदगी को साफ कर पंजाब में एक साफ सुथरी व पारदर्शी सरकार के सपनों को पूरा किया जा सके व हमारे शहीदों के सपनों को साकार किया जा सके। इस मुहिम में डा. विजय सिगला, शहरी अध्यक्ष कमल गोयल, एडवोकेट रणदीप शर्मा, परमिद्र कौर समाघ, सिगारा सिंह जवाहरके, हरदेव सिंह उल्लक, रमेश ख्याला सरपंच, वरिद्र सोनी, जग्गा हीरेवाला, सर्वजीत सिंह मानशाहिया आदि शामिल हुए। आम आदमी पार्टी ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा की अगुआई में पार्टी के विधायक जगतार सिंह जग्गा, प्रिसिपल बुद्ध राम, रूपिदर कौर रूबी, गुरमीत सिंह मीत हेअर, बलदेव सिंह जैतो व बठिडा नगर निगम से चुनाव लड़ने वाले सभी आप उम्मीदवारों ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरूआत की। चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पिछले चार साल में लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। अब नामांकन के दौरान हमारे कई उम्मीदवारों के कागजात खारिज कर दिए गए। उन्होंने चुनाव आयोग से पार्टी उम्मीदवारों को सुरक्षा देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी